00:00
03:52
इस गीत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
तू नहीं है पास मेरे
कोई ग़म नहीं है
तू सही है या है ग़लत
मुझे ख़बर नहीं है
तेरी यादें लिपटी हैं बाँहों में मेरे
इन्हें छोड़ जाऊँ वापस पास तेरे
तेरी यादें लिपटी हैं बाँहों में मेरे
इन्हें छोड़ जाऊँ वापस पास तेरे
दिल मेरा ना माने, तू है पास नहीं
दिल मेरा ना माने, तू है या नहीं
दिल मेरा ना माने, तू है पास नहीं
दिल मेरा ना माने, तू है या नहीं
(तू है या नहीं)
काश वो पल लौट आए
जिसमें हम-तुम साथ थे
काश ये वक्त बीत जाए
जिसमें हम-तुम साथ नहीं
♪
काश वो पल लौट आए
जिसमें हम-तुम साथ थे
काश ये वक्त बीत जाए
जिसमें हम-तुम साथ नहीं
तेरी यादें लिपटी हैं बाँहों में मेरे
इन्हें छोड़ जाऊँ वापस पास तेरे
तेरी यादें लिपटी हैं बाँहों में मेरे
इन्हें छोड़ जाऊँ वापस पास तेरे
दिल मेरा ना माने, तू है पास नहीं
दिल मेरा ना माने, तू है या नहीं
दिल मेरा ना माने, तू है पास नहीं
दिल मेरा ना माने, तू है या नहीं
दिल मेरा ना माने, तू है पास नहीं
दिल मेरा ना माने, तू है या नहीं