00:00
03:05
इस गाने के बारे में वर्तमान में कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।
तू दूर ना होना, शंभु
मैं किसी और का हो ना पाऊँगा
मैं किसी और का हो ना पाऊँगा
तू दूर ना होना, शंभु
मैं किसी और का हो ना पाऊँगा
मैं किसी और का हो ना पाऊँगा
शिव की कृपा में मैं हूँ पला (शंभु)
उसकी ही उँगली पड़क के चला
शिव की कृपा में मैं हूँ पला (शंभु)
उसकी ही उँगली पड़क के चला
मेरा और शिव का नाता कोई भी समझेगा ना
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ
मेरा और शिव का नाता कोई भी समझेगा ना
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ
तू अपना बना ले, शंभु
मैं किसी और का बन ना पाऊँगा
मैं किसी और का बन ना पाऊँगा
तू दूर ना होना, शंभु
मैं किसी और का हो ना पाऊँगा
मैं किसी और का हो ना पाऊँगा
मेरे ज़ख़्मों पे मरहम महाकाल
मेरे साथ है हरदम महाकाल
तुम सा कोई नहीं, मेरे महाकाल
सब तुझ पे लुटा दूँ महाकाल
मेरे ज़ख़्मों पे मरहम महाकाल
मेरे साथ है हरदम महाकाल
तुम सा कोई नहीं, मेरे महाकाल
सब तुझ पे लुटा दूँ महाकाल
शंभु, शंभु