00:00
03:44
अभी इस गाने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ओ सारा सारा दिन गुज़ारा इंतज़ार में
और ख़ुशी मिले है मेरी मुझे उधार में
मेरे तो ग़म भी
One पे one है free
मैं कल यहां था
यहीं हूँ आज भी
कल भी मिलूंगा तुझको
इसी bar में
(ओ) Happy hour में
(ओ) Happy hour में
ओ... डूबेगी हर फ़िक्र पहली बार में
(ओ) Happy hour में
(ओ) Happy hour में
♪
दिल मचाये शूर
खली glass है
(आहु आहु आहु
दिल ने ज़िद्द जो की हैं)
बात मेरी माने न
बात मेरी माने न
ज़िद्द की हद्द नहीं है
बात मेरी माने न
न मुझसे कोई
There is one and only me
के बिजली ओ सी
रगो में है मेरी
दौड़े current जैसे कोई tar में
ஒன்னு ரெண்டு மூணு நாலு
Happy hour में
Happy hour में
ओ... डूबेगी हर फ़िक्र पहली बार में
(ओ) Happy hour में
(ओ) Happy hour में
♪
उलटे कीड़े चल बलात तू
कुण्डी दौड़े गाठ गटक तू
पंछी है पर बरबरात तू
पिंजरा तोड़ दे
चप्पल जग की जताये में
सुई काम हुयी रुई की रज़ाई में
पर तूने क्यों दम दबाई
डरना छोड़ दे
ओ ओह mister नायडू
रब है inside you
हो greed तू पी जा neat
Let's go घट घटा
(ओ) Happy hour में
(ओ) Happy hour में
(ओ) Happy hour में
(ओ) Happy hour में