00:00
03:55
इस गाने से संबंधित कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
हो, है बाँवड़ा कभी, है साँवड़ा कभी
अरे, धीमे-धीमे चले हैं, उतावड़ा कभी
कल इसपे आया था, कल उसपे आएगा
मेरी मूँछें ये मुंडवाएगा, बड़ा है बेशरम
चंचल मन, अति random
दे गयो धोखा, मचल गयो रे
चंचल मन, अति random
दे गयो धोखा, सँभल गयो रे
फिसल गयो रे, फिसल गयो रे
आ-रा-रा-रा-रा, random, random
चा-रा-रा-रा-रा, random, random
सा-ग-रे-ग-सा-रे-नि-सा, सा-ग-रे-ग-सा-रे-नि-सा
सा-ग-रे-ग-सा-रे
सा-ग-रे-ग-सा-रे-नि-सा, सा-ग-रे-ग-सा-रे-नि-सा
सा-ग-रे-ग-सा-रे
चंचल मन जो आ गयो, हो, मेरो तेरी ओर
हौले-हौले थामना जी इस पापी की डोर रे
रे, चंचल मन जो गयो हो मेरो तेरी ओर
हौले-हौले थामना जी इस पापी की डोर
इस पापी की डोर में जाने कितनी उलझन
सुलझाने जो चल दियो, भाई, चिंतन ही चिंतन
चिंतन सारे कर गए, हाँ, चिंता का मारे
मन की बातें मन में रही ना, समझे ना सारे
अरे, समझो-समझो सब करे, ये घर-बाहर वाले
अंदर घर जो कर गयो, हो, उसको ना जाने रे, रे-रे-रे-रे
चंचल मन, अति random
दे गयो धोखा, मचल गयो रे
चंचल मन, अति random
दे गयो धोखा, सँभल गयो रे
फिसल गयो रे, फिसल गयो रे
Random, random
Random, random
♪
हाय, चंचल मन जो आ गयो रे मेरो तेरी ओर
हौले-हौले थामना जी इस पापी की डोर
रे-रे, इस पापी की डोर, डोर है, डोर है रेशम
सूझ ना जाएँ होंठ तेरे, ये जलती है मद्धम
मद्धम-मद्धम बोल हो, मद्धम-मद्धम चाल
मद्धम-मद्धम आँच पे पके ये मन का माल
पके जो मन का माल कहीं पे चोरी-चोरी
दुनिया सूँघे, खुशबू सी हो रही, हो रही
अरे-रे-रे, चंचल मन, अति random
दे गयो धोखा, मचल गयो रे
चंचल मन, अति random
दे गयो धोखा, मचल गयो रे
फिसल गयो रे, फिसल गयो रे
आ-रा-रा-रा-रा, random, random
चा-रा-रा-रा-रा, random, random
मचल गयो रे (random, random)
हाँ, सँभल गयो रे (random, random)
फिसल गयो रे, फिसल गयो रे