background cover of music playing
Iss Tarah - Sachin-Jigar

Iss Tarah

Sachin-Jigar

00:00

03:02

Song Introduction

इस गाने के बारे में फिलहाल कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

ये इश्क़ नहीं है आसां

इतना तो समझ है आता

तू आग का दरिया है

मुझे तैरना नहीं आता

मुझे तैरना नहीं आता

तुझे डूबना नहीं आता

मुझे तैरना नहीं आता

तुझे डूबना नहीं आता

ये शहर मेरी उल्फत का

वो शहर तेरी गफलत का

तू रात का सूरज है

मुझे जागना नहीं आता

मुझे जागना नहीं आता

तुझे गुरुबना नहीं आता

मुझे जागना नहीं आता

तुझे गुरुबना नहीं आता

तेरे-मेरे तारे, मिले-मिले न रे

छत तो है छत से जुड़ी

चाँद भी छुप जाए, हाथों में न आये

खिड़कियाँ तो है खुली

इस तरह

हम ग़लत, हम ग़लत, हम सही (हम सही...)

हर जगह

हर तरफ, हर तरफ हैं हम ही

ये इश्क़ नहीं है आसां

इतना तो समझ है आता

तू आग का दरिया है

मुझे तैरना नहीं आता

मुझे तैरना नहीं आता

तुझे डूबना नहीं आता

मुझे तैरना नहीं आता

तुझे डूबना नहीं आता

तू रेत सी हाथों से

ऐसी फिसल जाती है

मुझे रोकना नहीं आता

तुझे ठहरना नहीं आता

तू सरफिरी हवाओं में

फिरकी सी क्यों फिरी जाए

मुझे बाँधना नहीं आता

तुझे थामना नहीं आता

तेरी-मेरी राहें, मिले-मिले ना रे

टकराएंगी तो कभी

रास्ते भटक जाए

दुनिया बदल जाए

बदलेंगे दिल न कभी

इस तरह

हम ग़लत, हम ग़लत, हम सही

हर जगह

हर तरफ, हर तरफ हैं हम ही

ये इश्क़ नहीं है आसां

हो कितना, तो समझ है आता

तू आग का दरिया है

मुझे तैरना नहीं आता

ये इश्क़ नहीं है आसां

हो कितना, तो समझ है आता

तू आग का दरिया है

मुझे तैरना नहीं आता

- It's already the end -