00:00
04:03
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मधुबाला से भी आला दिखती हो
मेरी नज़र से तुम को देखूँ तो
हो, मधुबाला से भी आला दिखती हो
मेरी नज़र से तुम को देखूँ तो
सब कहें, "अरे-अरे, अरे-अरे, पगला गया है तू"
समझ से है परे, परे, परे ये तेरा जादू-जादू
ज़ोहरा-जबीं से भी हसीं लगती हो
मेरी नज़र से तुम को देखूँ तो
हो, मधुबाला से भी आला लगती हो
मेरी नज़र से तुम को देखूँ तो
♪
ओ, मत्था टेकूँ या मैं चल दूँ नंगे पाँव कहीं
ऐसी क़िस्मत हर किसी के हिस्से आती नहीं
नज़र उतारूँ या मैं कर दूँ इसको क़ैद कहीं
ऐसी उलफ़त हर किसी के हक़ में आती नहीं
सब कहें, "अरे-अरे, अरे-अरे, पगला गया है तू"
समझ से है परे, परे, परे ये तेरा जादू-जादू
♪
तुम आफ़रीन से बेहतरीन दिखती हो
मेरी नज़र से तुम को देखूँ तो
हो, मधुबाला से भी आला दिखती हो
मेरी नज़र से तुम को देखूँ तो
♪
मेरी नज़र से तुम को देखूँ तो
Mmm-mmm, mmm-hmm
तुम को देखूँ तो
आहा-आहा, आ-आ, देखूँ तो