00:00
03:24
इस गीत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
पहले रहा करती थी ख्वाहिशें यहाँ
अब ये आँखें चाहती हैं बस तेरी पनाह
पहले रहा करती थी ख्वाहिशें यहाँ
अब ये आँखें चाहती हैं बस तेरी पनाह
तुम पलकें सहला देना आँसू थम जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
♪
कितना बेबस है दिल ये कैसे बताएँ
इतने नज़दीक तुम पर कह ना पाए
कितना बेबस है दिल ये कैसे बताएँ
इतने नज़दीक तुम पर कह ना पाए
हम दूरियाँ सह लेंगे अगर खुश तुम रहो
हम दूरियाँ सह लेंगे अगर खुश तुम रहो
बस तुम पुकार देना, हम संभल जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे
पास हो कर भी हम-तुम हारे ना हुए हैं
दूर हो कर अब हम तो खुद के ना रहे हैं
जी रहे थे यादों में तुम्हारी कब से
बाहों में आ जाओ हम मरने को तरसे हैं
इतना इश्क़ तुमसे क्यूँ हमको हुआ?
दिल ना तोड़ा जिसने वो ग़ैर लगा
इतना इश्क़ तुमसे क्यूँ हमको हुआ?
दिल ना तोड़ा जिसने वो ग़ैर लगा
अपना हमको तुम कहना, हम सँवर जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे