background cover of music playing
Aankhon Se Batana (feat. Dikshant) - Heartbreak Version - Soumya Mukherjee

Aankhon Se Batana (feat. Dikshant) - Heartbreak Version

Soumya Mukherjee

00:00

03:24

Song Introduction

इस गीत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

पहले रहा करती थी ख्वाहिशें यहाँ

अब ये आँखें चाहती हैं बस तेरी पनाह

पहले रहा करती थी ख्वाहिशें यहाँ

अब ये आँखें चाहती हैं बस तेरी पनाह

तुम पलकें सहला देना आँसू थम जाएँगे

तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे

तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे

तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे

तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे

कितना बेबस है दिल ये कैसे बताएँ

इतने नज़दीक तुम पर कह ना पाए

कितना बेबस है दिल ये कैसे बताएँ

इतने नज़दीक तुम पर कह ना पाए

हम दूरियाँ सह लेंगे अगर खुश तुम रहो

हम दूरियाँ सह लेंगे अगर खुश तुम रहो

बस तुम पुकार देना, हम संभल जाएँगे

तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे

तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे

तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे

तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे

पास हो कर भी हम-तुम हारे ना हुए हैं

दूर हो कर अब हम तो खुद के ना रहे हैं

जी रहे थे यादों में तुम्हारी कब से

बाहों में आ जाओ हम मरने को तरसे हैं

इतना इश्क़ तुमसे क्यूँ हमको हुआ?

दिल ना तोड़ा जिसने वो ग़ैर लगा

इतना इश्क़ तुमसे क्यूँ हमको हुआ?

दिल ना तोड़ा जिसने वो ग़ैर लगा

अपना हमको तुम कहना, हम सँवर जाएँगे

तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे

तुम हल्की सी शर्माना, हम तेरे हो जाएँगे

- It's already the end -