background cover of music playing
Ye Tumhari Meri Baatein - Dominique

Ye Tumhari Meri Baatein

Dominique

00:00

05:24

Song Introduction

इस गाने के बारे में फिलहाल कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

ये तुम्हारी-मेरी बातें हमेशा यूँ ही चलती रहें

ये हमारी मुलाक़ातें हमेशा यूँ ही चलती रहें

बीतें यूँ ही अपने सारे दिन-रात

बातों से निकलती रहे नई बात

फिर वही बातें लेके गीत कोई हम लिखें

जो दिल को, हाँ, सब के दिल को छू ले

बातें सुरों में यूँ ही पिघलती रहें

बातें गीतों में यूँ ही ढलती रहें

गीतों में हर ग़म को ख़ुशियों से हम सजा दें

जो सुने, कहे वो हमसे, "कहो ना"

ये तुम्हारी-मेरी बातें हमेशा यूँ ही चलती रहें

ये हमारी मुलाक़ातें हमेशा यूँ ही चलती रहें

बीतें यूँ ही अपने सारे दिन-रात

बातों से निकलती रहे नई बात

फिर वही बातें लेके गीत कोई हम लिखें

जो दिल को, हाँ, सब के दिल को छू ले

बातें सुरों में यूँ ही पिघलती रहें

बातें गीतों में यूँ ही ढलती रहें

- It's already the end -