background cover of music playing
Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai (From "Saajan") - Kumar Sanu

Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai (From "Saajan")

Kumar Sanu

00:00

05:24

Similar recommendations

Lyric

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

पर सामने जब तुम आते हो

पर सामने जब तुम आते हो

कुछ भी कहने से डरता है

ओ, मेरे साजन, ओ, मेरे साजन

साजन, साजन, मेरे साजन

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

कितना इसको समझाता हूँ

कितना इसको बहलाता हूँ

कितना इसको समझाता हूँ

कितना इसको बहलाता हूँ

नादान है, कुछ ना समझता है

दिन-रात ये आहें भरता है

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

पर सामने जब तुम आते हो

पर सामने जब तुम आते हो

कुछ भी कहने से डरता है

ऐ मेरे साजन, ओ, मेरे साजन

साजन, साजन, मेरे साजन

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

हर पल मुझको तड़पाता है

मुझे सारी रात जगाता है

हर पल मुझको तड़पाता है

मुझे सारी रात जगाता है

इस बात की तुमको ख़बर नहीं

ये सिर्फ़ तुम्हीं पे मरता है

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

मेरा दिल भी कितना पागल है

ये प्यार तो तुमसे करता है

पर सामने जब तुम आते हो

पर सामने जब तुम आते हो

कुछ भी कहने से डरता है

ओ, मेरे साजन, ओ, मेरे साजन

साजन, साजन, मेरे साजन

(साजन, साजन, साजन, साजन)

(साजन, साजन, साजन, साजन)

- It's already the end -