background cover of music playing
In Dino - Refresh Version - Mohammed Irfan

In Dino - Refresh Version

Mohammed Irfan

00:00

04:16

Similar recommendations

Lyric

इन दिनों दिल मेरा मुझ से है कह रहा

तू ख़्वाब सजा, तू जी ले ज़रा

है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत

है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत

इन दिनों दिल मेरा मुझ से है कह रहा

तू ख़्वाब सजा, तू जी ले ज़रा

बेरंग सी है बड़ी ज़िंदगी, कुछ रंग तो भरूँ

ओ, बेरंग सी है बड़ी ज़िंदगी, कुछ रंग तो भरूँ

मैं अपनी तनहाई के वास्ते अब कुछ तो करूँ

जब मिले थोड़ी फ़ुर्सत...

जब मिले थोड़ी फ़ुर्सत, ख़ुद से कर ले मोहब्बत

है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत

इन दिनों दिल मेरा मुझ से है कह रहा

तू ख़्वाब सजा, तू जी ले ज़रा

है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत

है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत

- It's already the end -