background cover of music playing
Ann Bann - Kunal Ganjawala

Ann Bann

Kunal Ganjawala

00:00

04:34

Similar recommendations

Lyric

अन बन तेरी मेरी थी

तेरी मेरी है

बात ये झूठी है

पल भर औरों की तरह

माना तू ज़रा

प्यार में रूठी है

अपनी अब हो ना बात कहीं

ऐसे हालात नहीं

माना बदली है तेरी नज़र

बदले जज़्बात नहीं

छोड़े से छूटेगी तू ना

छोड़े से छूटेगी तू ना

इतना हो जाऊँगा तेरा

आगे से रूठेगी तू ना

अन बन तेरी मेरी थी

तेरी मेरी है

बात ये झूठी है

हो पल भर औरों की तरह

माना तू ज़रा

प्यार में रूठी है

कम ज़रा ज़रा हंस के रोज़ तड़पन

किया करूँ पर है ये भी उलझन

लगे मुझे हँसना झूठ मेरा

डर लगा रहे मुझको रोज़ ये भी

तेरे हाथों भूल से भी

जाए कहीं दिल ना टूट मेरा

ख़ैर अब जो मिले मुझे

वो सब मोहब्बत है तेरी

ख़ैर हद से गुज़रना भी तो

एक आदत है मेरी

तनहा रहना आसान कहाँ

मुश्किल ये काम लगे

इतना सच है तू मान इसे

हम तेरे नाम लगे

छोड़े से छूटेगी तू ना

छोड़े से छूटेगी तू ना

इतना हो जाऊँगा तेरा

आगे से रूठेगी तू ना

हो अन बन तेरी मेरी थी

तेरी मेरी है

बात ये झूठी है

हो पल भर औरों की तरह

माना तू ज़रा

प्यार में रूठी है

- It's already the end -