background cover of music playing
Lehja - Abhi Dutt

Lehja

Abhi Dutt

00:00

03:56

Similar recommendations

Lyric

तुम आओ तो सही, मिलते रहो यूँ ही

तो शायद मेरी ये साँस भी चले

ये लब जो खुलें, नाम तेरा ही लें

जो तू हो हम-क़दम तो मंज़िलें मिलें

टूटे-बिखरे लफ़्ज़ों में जो मैंने है कहा

सीधा-सादा मतलब है ये, हो जा तू मेरा

आधी-आधी बाँटें आजा ज़िंदगी ज़रा, वल्लाह

तू ही लहजा इश्क़ जैसा, तू ज़ुबान में मेरे

तू ही उजला सा सवेरा, तू अज़ान में मेरे

तू ही लहजा इश्क़ जैसा, तू ज़ुबान में मेरे

तू ही उजला सा सवेरा, तू अज़ान में मेरे

नि नि सा सा सा सा रे सा नि सा

नि सा नि धा पा मा पा

नि नि सा सा सा सा रे सा नि सा

नि सा धा नि पा धा मा पा गा रे सा

बचपना है इश्क़ में अभी

रख मुझे ज़रा सँभाल के

मुस्कुरा के तूने बात की

रख दिया है दिल निकाल के

टूटे-बिखरे लफ़्ज़ों में जो मैंने है कहा

सीधा-सादा मतलब है ये, हो जा तू मेरा

आधी-आधी बाँटें आजा ज़िंदगी ज़रा, वल्लाह

तू ही लहजा इश्क़ जैसा, तू ज़ुबान में मेरे

तू ही उजला सा सवेरा, तू अज़ान में मेरे

तू ही लहजा इश्क़ जैसा, तू ज़ुबान में मेरे

तू ही उजला सा सवेरा, तू अज़ान में मेरे

तू ही लहजा इश्क़ जैसा, तू ज़ुबान में मेरे (मेरे)

तू ही उजला सा सवेरा, तू अज़ान में मेरे (मेरे, मेरे)

तू ही लहजा इश्क़ जैसा, तू ज़ुबान में मेरे

तू ही उजला सा सवेरा, तू अज़ान में मेरे

- It's already the end -