background cover of music playing
Thoda Samjha Karo - King

Thoda Samjha Karo

King

00:00

03:58

Similar recommendations

Lyric

मेरी अपनी ये राय है कि ज़िंदगी है एक मज़ेदार

तुम्हारी क्या राय है?

Yeah, yeah

ਕੈਂਦੀ, "राति call ना करो

घर वाले पूछते, कोन है वो?"

थोड़ा समझा करो ऐसे नज़रों में ना रहो

ਕੈਂਦੀ, "सब घर पर ही हैं

तुम मिलने की ज़िद यूँ करा ना करो"

थोड़ा समझा करो ये दरवाजे खुलने तो दो

मेरा daddy है घर, माँ भी है घर

ये दुनिया वाले भी रखते नज़र

जो मिल ना सकूँ, मैं तुझसे अगर

I hope you understand

Long live kingsclan

देख मेरा छोटा भाई, भी हैं तेरा fan

मैंने माना तूने लूटा काफ़ियों का चैन

मैं दिन में भी मिलती, पर दिन में तू ban, aye

I know "तू काफि busy रहता हैं

और मुझसे मिलने को कभी-कभी कहता हैं"

पर तेरी-मेरी बातें दुनिया वाले जान ना लें

ये मुझे डर लगा रहता है

हम इसी वजह से नी मिलते

अब तू कहेगा मेरे logic नी छिलते

ऊपर से बातें लेता दिल पे

जल्द ही मिलेंगे पर अभी थोड़ा chill babe

मेरा daddy है घर, माँ भी है घर

ये दुनिया वाले, भी रखते नज़र

जो मिल ना सकूँ, मैं तुझसे अगर

I hope you understand

ना over react कर

तुझे भेजी एक snap, ज़रा check कर

जो भी माँगे तुझे मिले एक text पर

बस एक ही request है please, baby (yeah, yeah)

राति call ना करो

घर वाले पूछते, कोन है वो?

थोड़ा समझा करो

ऐसे नज़रों में ना रहो

ਕੈਂਦੀ, "सब घर पर ही हैं

तुम मिलने की ज़िद, यूँ करा ना करो"

थोड़ा समझा करो

ये दरवाजे खुलने तो दो

King, देख मुझे जादा सुननी नहीं बक-बक

प्यार किया है तभी तो पूरा हक़-हक़

चल मान लेता घर वाली बात तेरी

पर तुझसे बात ना करूँ (yeah, yeah)

What the fuck

मुझे मिलने से रोक ले कोई बंदा नहीं

है मोटा business, छोटा-मोटा धंधा नहीं

आँखों से देखेगी लगूँगा दिलफेक

ज़रा पास आके देख, मेरे जैसा बंदा नहीं

आँखों से बाते कर चाहिए तेरी snap नहीं

तू मेरी बंदी, मेरी बंदी तेरा dad नहीं

वो तो करता हूँ इज्ज़त भतेरी

नी तो अब तक baby कोई रहने देता gap नी

तेरा daddy है घर, माँ भी है घर

जो दुनिया वालों की करते फिकर

तो बनते नहीं, कभी हमसफर

I hope you understand

Meet me soon

My life is like all black sky with no moon

जवाँ है दोनों लाज़मी बात गरम खून

मुझे आके ज़रा मिलने तो दे, मिलने तो दे (yeah, yeah)

मैं राति call भी करूँ

जो घर वाले पूछे तो कह देना तू

आप पहले से ही जानते हो

He the one whose making me groove

चाहे, सब घर पर ही हों

फिर भी मेरा phone उठा लेना तू

अब पहले सी ही जानती हो

Baby, girl and I don't need to proof

ਕੈਂਦੀ, "राति call ना करो

घर वाले पूछते, कोन है वो?"

थोड़ा समझा करो ऐसे नज़रों में ना रहो

ਕੈਂਦੀ, "सब घर पर ही हैं

तुम मिलने की ज़िद यूँ करा ना करो"

थोड़ा समझा करो ये दरवाजे खुलने तो दो

क्यूँ ना ये सुहानी रात यहीं काट ली जाए (yes, baby)

प्यास तो मुझे भी है लेकिन पानी की नहीं (तो फिर किस किसकी?)

- It's already the end -