00:00
03:12
तेरे चेहरे को मेरी आँखों में
आज रहने दे, कुछ कहने दे
तू भी आँखों से कभी बातें करती नहीं
हो, तू भी आँखों से कभी बातें करती नहीं
हो, कभी मेरी धुन तू लगा के नच ले
हो, कभी मुझे अपना बना के रख ले
हो, कभी मेरी धुन तू लगा के नच ले
तो कभी मुझे अपना बना के रख ले
वक़्त मिले, मुझे कभी सुन, जानाँ
जज़्बात है, ये नज़्म बहाना
सच बात है ये, मैं तेरा दीवाना
और डरता नहीं
मैं दुनिया वालों से थोड़ा अलग, मेरी जाँ
ना तेरे लिए सोचता ग़लत, मेरी जाँ
जो तेरे संग देखा मैंने एक सपना
बस तेरा-मेरा साथ रहे, दिल दुखे ना
मुझे कुछ नहीं लेना है इस दुनिया से
तू आ के दुनिया बना मेरी
जो कहे क़दमों पे रख दूँ मैं तेरे
तू आ के बस बन जा मेरी
पर तू आँखों से कभी बातें करती नहीं
हो, तू भी आँखों से कभी बातें करती नहीं
हो, कभी मेरी धुन तू लगा के नच ले
हो, कभी मुझे अपना बना के रख ले
हो, कभी मेरी धुन तू लगा के नच ले
तो कभी मुझे अपना बना के रख ले
लोग कहते, तेरे बिना ਚੰਗੇ हाल मेरे
ਟੋਰਾ lit पूरा, मौज सालों-साल ले रहे
तन्हा रातों में लिखते फ़साने
पर तू सुनती नहीं
क्यूँ ऐसा करती हो मेरे साथ, मेरी जाँ?
ये तेरे लिए रखा दिल साफ़, मेरी जाँ
जो तेरे संग देखा मैंने एक सपना
ऐसा प्यार रहे, दूरियाँ भी चुभें ना
मुझे कुछ नहीं लेना है इस दुनिया से
तू आ के दुनिया बना मेरी
जो कहे क़दमों पे रख दूँ मैं तेरे
तू आ के बस बन जा मेरी
पर तू आँखों से कभी बातें करती नहीं
हो, तू भी आँखों से कभी बातें करती नहीं
हो, कभी मेरी धुन तू लगा के नच ले
हो, कभी मुझे अपना बना के रख ले
हो, कभी मेरी धुन तू लगा के नच ले
तो कभी मुझे अपना बना के रख ले
तेरे चेहरे को मेरी आँखों मैं
आज रहने दे, कुछ कहने दे