00:00
02:48
You already know what it is
King is in the building
कभी फ़िर ना मिलें, ना आप शिक़वा करें
ज़माना बोले casanova, अब जानाँ, हम क्या करें?
कभी फ़िर ना मिलें, ना आप शिक़वा करें
ज़माना बोले casanova, अब जानाँ, हम क्या करें?
I never break a heart
ये चीज़ें मुझपे नहीं जचती
Ooh, baby, I never play that part
तू क्या ही निकालेगी ग़लती
मैं तेरे सामने, फ़िर तेरे पीछे क्यूँ इल्ज़ामों की कश्ती?
मैं क्यूँ ही चुराऊँगा जीतने में जब देर नहीं लगती?
कहती, "दिल ये मेरा था सीने में जब रात को सोई थी
शायद तू ही है वो जिसकी वजह से बाद में रोई थी"
पता ही ना चला, तुझसे प्यार हो गया
दरवाज़ा देखती रही, इंतज़ार हो गया
कभी फ़िर ना मिलें, ना आप शिक़वा करें
ज़माना बोले casanova, अब जानाँ, हम क्या करें?
तू ये कहती थी, "प्यार ना करेंगे हम"
मैंने बोला था, "खो दूँगा तुझको तो ढूँढेगा तेरा सनम"
तेरी ग़लती हुई, ऐसे बिछड़े हम
तूने खेल के तोड़े असूल, अब ना रखना कोई भरम
इन होंठों में बंद बातें तेरी-मेरी, राज़ ना कहीं खुल जाए
किसी रस्ते मिलो तुम कभी, एक-दूजे को देख के हँस जाएँ
और गुज़रो तुम सामने, आगे को बढ़ जाओ, पीछे फ़िर मुड़ना नहीं
ज़माना ये पढ़ लेगा नज़रों की बातें हमारी, मैं तुझसे बस कहना यही...
जो कभी हम ना मिलें, ना आप शिक़वा करें
ज़माना बोले casanova, अब जानाँ, हम क्या करें?
कभी फ़िर ना मिलें, ना आप शिक़वा करें
ज़माना बोले casanova, अब जानाँ, हम क्या करें?
♪
Casanova
♪
Casanova