background cover of music playing
Ghar Se Door - Badshah

Ghar Se Door

Badshah

00:00

03:36

Similar recommendations

Lyric

बैठा हूँ मैं Flight में

Manager है Side में

तारे मेरी Side में

जागा पूरी Night में

खाली बैठूं जो मैं

होती Anxiety

पागल वागल लगता है

क्या बोलेगी Society

अपनी बच्ची से दूर हूँ

देखा नहीं कबसे

काम काम काम बस

दूर हुआ सबसे

मम्मी का फ़ोन काटूँ

कभी कभी पापा को डांटूं

करून सीधे मुँह न बात मैं

भूला अपनी औकात मैं हुआ बर्बाद मैं

जागूँ पूरी रात मैं

कोई नहीं साथ में

जागूँ पूरी रात मैं

अपनी ही याद में

जागूँ पूरी रात मैं

देखूं अपने हाथ मैं

जागूँ पूरी रात मैं

अपनी ही याद में

6 शहरों में घर, फिर भी घर से हूँ दूर मैं

मौज मैं करता हूँ या हूँ मजबूर मैं

क्या ही करूंगा होके इतना मशहूर मैं

जो मिटटी में ही मिलना है सबने

सोऊंगा तभी तोह देख पाऊंगा मैं सपने

इस ज़िन्दगी से अब सर लगा खपने

जाने क्यों लोग मेरा नाम लगे जपने

जिनसे मिला भी नहीं उनकी भी राय है मेरे बारे में

लोग अफवाह हैं फैलाएं मेरे बारे में

जलने वाले गाने बनाएं मेरे बारे में

मेरे माँ बाप को बातें बताएं मेरे बारे में

Ay

इतना तोह नाम नहीं जितना बदनाम हूँ

फिर भी सबकुछ करता सारे आम हूँ

गालियां सुन के भी रहने लगा Calm हूँ

नाम Badshah पर अपने Fame का गुलाम हूँ

Public Figure हूँ, Public Property नहीं

मैं लोगों के रवैय्ये से थोड़ा हैरान हूँ

बिलकुल तुच्छ से मुझमे भी दिल है

लोग भूल जाते हैं की मैं भी इंसान हूँ

जागूँ पूरी रात मैं

कोई नहीं साथ में

जागूँ पूरी रात मैं

अपनी ही याद में

जागूँ पूरी रात मैं

देखूं अपने हाथ मैं

जागूँ पूरी रात मैं

अपनी ही याद में

टॉप पे खड़ा हूँ फिर भी रोने का मन है

भाग के थक गया हूँ सोने का मन है

जो भी कमाया सब खोने का मन है

एकदम से ही गायब होने का मन है

ये ज़िन्दगी भूल जाने का मानन है

फिर से वापिस school जाने का मानन है

दुनिया के लिए मर्र जाने का मानन है

मेरा वापिस घर जाने का मानन है

- It's already the end -