00:00
04:38
बहुत खुबसूरत जवाँ एक लड़की
सड़क पर अकेली चली जा रही थी
फ़क़त नाम को उसने पहने थे कपड़े
अजंता की मूरत नज़र आ रही थी
नज़र आ रही थी
कोई मनचला उससे टकरा गया
कोई मनचला उससे टकरा गया
मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला
खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा
मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला
खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा
♪
हुआ हादसा जो, वो कैसे ना होता
के बनके क़यामत वो निकली थी घर से
वो निकली थी घर से
ना देखे कोई तो शराफ़त है उसकी
जो देखे तो कुछ भी छुपे ना नज़र से
छुपे ना नज़र से
कोई दिलजला मुफ़्त मारा गया
कोई दिलजला मुफ़्त मारा गया
मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला
खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा
मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला
खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा
♪
हसीं तो हमेशा हसीं थे, मगर
हसीं तो हमेशा हसीं थे, मगर
कभी रास्तों पे निकलते ना थे
बदलते थे वो भी कई रूप, लेकिन
नये रोज़ fashion बदलते ना थे
वो बदलते ना थे
गया एक तो दूसरा आ गया
गया एक तो दूसरा आ गया
मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला
खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा
मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला
खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा