background cover of music playing
Bahoot Khoobsoorat Ek Ladki - From "Dostana" - Kishore Kumar

Bahoot Khoobsoorat Ek Ladki - From "Dostana"

Kishore Kumar

00:00

04:38

Similar recommendations

Lyric

बहुत खुबसूरत जवाँ एक लड़की

सड़क पर अकेली चली जा रही थी

फ़क़त नाम को उसने पहने थे कपड़े

अजंता की मूरत नज़र आ रही थी

नज़र आ रही थी

कोई मनचला उससे टकरा गया

कोई मनचला उससे टकरा गया

मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला

खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा

मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला

खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा

हुआ हादसा जो, वो कैसे ना होता

के बनके क़यामत वो निकली थी घर से

वो निकली थी घर से

ना देखे कोई तो शराफ़त है उसकी

जो देखे तो कुछ भी छुपे ना नज़र से

छुपे ना नज़र से

कोई दिलजला मुफ़्त मारा गया

कोई दिलजला मुफ़्त मारा गया

मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला

खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा

मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला

खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा

हसीं तो हमेशा हसीं थे, मगर

हसीं तो हमेशा हसीं थे, मगर

कभी रास्तों पे निकलते ना थे

बदलते थे वो भी कई रूप, लेकिन

नये रोज़ fashion बदलते ना थे

वो बदलते ना थे

गया एक तो दूसरा आ गया

गया एक तो दूसरा आ गया

मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला

खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा

मेरे दोस्तों तुम करो फ़ैसला

खता किसकी है, किसको दे हम सज़ा

- It's already the end -