00:00
03:59
आना, मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो, जानाँ
आना, मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो, जानाँ
सनम, तुझे पाने का ये था सारा बहाना
हो, आना, मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो, जानाँ
सनम, तुझे पाने का ये था सारा बहाना
चलो भी जो हुआ, जाने दो
बहुत हो चुका, जाने दो
चलो भी जो हुआ, जाने दो
बहुत हो चुका, जाने दो
♪
देख मेरी तक़दीर, दिल में किस का तीर
आँखों में तस्वीर किस की है, सनम?
छोड़ो, छोड़ो हाथ, जानूँ तेरी ज़ात
झूठी है हर बात, झूठी हर क़सम
हो, झूठा हूँ या सच्चा हूँ, जाने सारा ज़माना
ओ, आना, मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो, जानाँ
सनम, तुझे पाने का ये था सारा बहाना
चलो भी जो हुआ, जाने दो
बहुत हो चुका, जाने दो
चलो भी जो हुआ, जाने दो
बहुत हो चुका, जाने दो
♪
तुमने फेंका जाल, उल्टी पड़ गई चाल
अब mister जंजाल, रस्ता नापिए
ऐसे तो ना, यार, दिल को ठोकर मार
समझो मेरा प्यार ख़ुदा के लिए
समझ गई, अब छोड़ो ज़्यादा बातें बनाना
ओ, आना, मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो, जानाँ
आना, मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो, जानाँ
सनम, तुझे पाने का ये था सारा बहाना
चलो भी जो हुआ, जाने दो
बहुत हो चुका, जाने दो
चलो भी जो हुआ, जाने दो
बहुत हो चुका, जाने दो
चलो भी जो हुआ, जाने दो
बहुत हो चुका, जाने दो
चलो भी जो हुआ, जाने दो
बहुत हो चुका, जाने दो