background cover of music playing
Malang (Title Track) [From "Malang - Unleash The Madness"] - Ved Sharma

Malang (Title Track) [From "Malang - Unleash The Madness"]

Ved Sharma

00:00

04:47

Similar recommendations

Lyric

क़ाफ़िरा तो चल दिया इस सफ़र के संग

क़ाफ़िरा तो चल दिया इस सफ़र के संग

मंज़िलें ना डोर कोई, लेके अपना रंग

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

मैं मलंग, हाय रे

मैं बैरागी सा जियूँ ये भटकता मन

मैं बैरागी सा जियूँ ये भटकता मन

अब कहाँ ले जाएगा ये आवारापन?

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

मैं मलंग, हाय रे

है नसीबों में सफ़र तो मैं कहीं भी क्यूँ रुकूँ? ओ

है नसीबों में सफ़र तो मैं कहीं भी क्यूँ रुकूँ?

छोड़ के आया किनारे, बह सकूँ जितना बहूँ

दिन गुज़रते ही रहे यूँ ही बे-मौसम

रास्ते थम जाएँ, पर रुक ना पाएँ हम

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

मैं मलंग, हाय रे

रू-ब-रू ख़ुद से हुआ हूँ, मुझमें मुझको तू मिला, हो

रू-ब-रू ख़ुद से हुआ हूँ, मुझमें मुझको तू मिला

बादलों के इस जहाँ में आसमाँ तुझमें मिला

पिघली है अब रात भी, है सहर भी ये नम

ना ख़ुदा मैं तो रहा, बन गया तू धरम

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

रहूँ मैं मलंग, मलंग, मलंग

मैं मलंग, हाय रे

- It's already the end -