00:00
02:54
तेरी-मेरी कहानी
लगती सदियों पुरानी
संग हो तेरा तो हर एक सुबह
और हो हर शाम सुहानी
हो, तेरी-मेरी कहानी
लगती सदियों पुरानी
संग हो तेरा तो हर एक सुबह
और हो हर शाम सुहानी
तू मेरा सुकूँ
मेरा जुनूँ
मेरा है तू
♪
हो, तेरी बातों को समझूँ
खामोशियों को सुनूँ
जो भी राह तू चुने
मैं संग तेरे सदा चलूँ
तू, तू आरज़ू, तू जुस्तजू
मेरा फ़ितूर, मेरा ग़ुरूर
मेरा है तू
मेरा है तू
मेरा है तू