background cover of music playing
Pyaar Yeh Jaane Kaise - Suresh Wadkar

Pyaar Yeh Jaane Kaise

Suresh Wadkar

00:00

04:59

Similar recommendations

Lyric

प्यार ये जाने कैसा है

क्या कहें ये कुछ ऐसा है

कभी दर्द ये देता है

कभी चैन ये देता है

कभी ग़म देता है

कभी ख़ुशी देता है

प्यार ये जाने कैसा है

क्या कहें ये कुछ ऐसा है

कभी दर्द ये देता है

कभी चैन ये देता है

कभी ग़म देता है

कभी ख़ुशी देता है

प्यार ये जाने कैसा है

क्या कहें ये कुछ ऐसा है

कभी दर्द ये देता है

कभी चैन ये देता है

कभी ग़म देता है

कभी ख़ुशी देता है

दिन तो गुज़रता है जिसके ख़यालों में

रातें गुज़रती हैं उसके ही यादों में

वक़्त मिलन का आये तो बागों में

झूमें बहारें फूलों की गलियों में

भँवरों की टोली आए

कलियों पे वो मंडलाए

डर ये ख़िज़ां का भी दिल से मिटाए

प्यार ये जाने कैसा है

क्या कहें ये कुछ ऐसा है

कभी दर्द ये देता है

कभी चैन ये देता है

कभी ग़म देता है

कभी ख़ुशी देता है

प्यार ये जाने कैसा है

क्या कहें ये कुछ ऐसा है

कभी दर्द ये देता है

कभी चैन ये देता है

कभी ग़म देता है

कभी ख़ुशी देता है

हा, आँखों पे छाए ये सपना बनके तो

कोई पराया आए अपना बनके

चलते-चलते राहों की धूप में

साथी मिल जाए कोई साया बन के

मंज़िल आए न आए

या कोई तूफ़ाँ आए

दिलवालों को ये जीना सिखाए

प्यार ये जाने कैसा है

क्या कहें ये कुछ ऐसा है

कभी दर्द ये देता है

कभी चैन ये देता है

कभी ग़म देता है

कभी ख़ुशी देता है

प्यार ये जाने कैसा है

क्या कहें ये कुछ ऐसा है

कभी दर्द ये देता है

कभी चैन ये देता है

कभी ग़म देता है

कभी ख़ुशी देता है

- It's already the end -