00:00
03:40
प्यासे-प्यासे लबों पे
बरसा दे बारिशें, बरसा दे बारिशें
सुलगा-सुलगा बदन है
भड़की हैं आतिशें, भड़की हैं आतिशें
तेरी तलब लगी है हर-सू
मेरा मतलब ही है बस तू
ओ, भीगे-भीगे से लम्हे, भीगे-भीगे से हम हैं
भीगे-भीगे, पर खौले-खौले से
भीगे-भीगे से हम हैं, भीगे-भीगे से लम्हे
भीगे-भीगे दिल शोले-शोले से
♪
ना हूँ मैं बस में, आ, बाँहों में कस ले, आ
है तन-बदन तो तर-ब-तर हुआ, धीरे-धीरे
कुछ सोच है बहकी, कुछ साँसें दहकी-दहकी
है ये असर जो इस क़दर छुआ, धीरे-धीरे
गीली-गीली हैं साँसें
भीगा-भीगा है ये मन
तेरी तलब लगी है हर-सू
मेरा मतलब भी है बस तू
ओ, भीगे-भीगे से लम्हे, भीगे-भीगे से हम हैं
भीगे-भीगे, पर खौले-खौले से
भीगे-भीगे से हम हैं, भीगे-भीगे से लम्हे
भीगे-भीगे दिल शोले-शोले से