background cover of music playing
Mat Jao Na - Abhash Jha

Mat Jao Na

Abhash Jha

00:00

05:15

Similar recommendations

Lyric

तुम जा रहे हो

फिर कब मिलोगे

मुझे याद करना

रखना नज़र में

देखो ना मुझको

करीब आओ ना तुम

सीने से मेरे

लग जाओ ना तुम

मन ही मन में कहता रहा

तुमसे ना दिल की मैं बातें किया

मत जाओ ना

रुक जाओ ना

दिल मेरा तुमको बुलाता है

मत जाओ ना

आ जाओ ना

ये फासला रुलाता है

तुम ही हो साथी

हमदर्द तुम हो

तुम मेरी दुनिया

मेरे सनम हो

आंसूं को मेरे

गिरने से रोको

पलकों को छू कर

मेरी आँखें पोछो

चाहे खुदा दिल से धड़कन निकाले

पर मुझको करदे तेरे हवाले

मत जाओ ना

रुक जाओ ना

दिल मेरा तुमको बुलाता है

मत जाओ ना

आ जाओ ना

ये फासला रुलाता है

आँखों में मेरी

तुम्हारा ही चेहरा

कैसे दिखाऊं

बताओ ना

दीवाना हूँ मैं

इशारा समझ लो

सामने तेरे

कह पाऊं ना

मुझसे अभी तुम

क्यों वाकिफ नहीं हो

जुबां कुछ ना कहती

आँखों को पढ़ लो

मुझे मुझसे ज़्यादा

तुम्हारी है परवाह

मुझे खुद से जोड़ो

छोड़ो ना तन्हा

तेरी उदासी मुझे मिल जाए

दुआ है मेरी जान तू मेरी हो जाए

मत जाओ ना

रुक जाओ ना

दिल मेरा तुमको बुलाता है

मत जाओ ना

आ जाओ ना

ये फासला रुलाता है

- It's already the end -