background cover of music playing
Sunn Raha Hai-Rozana (From "T-Series Mixtape") - Shreya Ghoshal

Sunn Raha Hai-Rozana (From "T-Series Mixtape")

Shreya Ghoshal

00:00

04:51

Similar recommendations

Lyric

रोज़ाना

मंज़िलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता

आए ले जाए, इतनी सी इल्तिजा

ये मेरी ज़मानत है

तू मेरी अमानत है

हवाओं की तरह मुझे छू के तू गुज़र

रोज़ाना, रोज़ाना

तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र

रोज़ाना, रोज़ाना

यारा

हाँ, वक़्त भी ठहरा है, कैसे क्यूँ ये हुआ?

काश तू ऐसे आए, जैसे कोई दुआ

रोज़ाना मैं सोचूँ यही, "के जी लूँगी मैं बे-साँस भी"

ऐसे ही तू मुझे मिलता रहे अगर

रोज़ाना, रोज़ाना

तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र

रोज़ाना, रोज़ाना

(सुन रहा है ना तू?) यारा

(रो रही हूँ मैं) यारा

(सुन रहा है ना तू?)

रोज़ाना

यारा

यारा

अपने करम की कर अदाएं

कर दे इधर भी तू निगाहें

- It's already the end -