00:00
03:27
ओ, Utrakhand की पहाड़ियाँ में, जी सा लागे से
आ गया मैं London मा, मन्ना इसा लागा से
Utrakhand की पहाड़ियाँ में, जी सा लागे से
आ गया मैं London मा, मन्ना इसा लागा से
पार्वती मैया तना प्रणाम, दूजा रूप से चंडी रे
सावन महीना लाग रिया, बारिश ठंडी-ठंडी रे
अरे, या जो छम्मक-छम्मक गंगे मैया बह-री
चलावे भोलेनाथ से मेरा, ओ-ओ-ओ
हो रे, आ दुनिया तो मार के ने राजी
बचावे भोलेनाथ से मेरा
हो रे, आ दुनिया तो मार के ने राजी
बचावे भोलेनाथ से मेरा
बचावे भोलेनाथ से मेरा
बुलावे भोलेनाथ सा मेरा
हाँ, बेशक गरीब सा हालात बाबा जी
पर छोटा सा एक शिवलिंग तो ले जाऊँगा
छोरियाँ ती कदे love letter ना दिए
पर भोले तने जान भी मैं दे जाऊँगा
छोरियाँ ती कदे love letter ना दिए
पर भोले तने जान भी मैं दे जाऊँगा
हो ये जो बम-बम करते बबम बम बबम
बम-बम करते गावड़िए से नाचे "नचावे भोलेनाथ से मेरा"
हो गाम से सी चाल्य चार यार एक गाड्डी में
कोये टोवे नौकरी, कोई छोरियाँ आली बिआदी में
एक helicopter ले आऊँ मैं, बाकी तो बन सब काज गए
बजरंगबली भी नाच रहे, अयोध्या राम विराज गए
बजरंगबली भी नाच रहे, अयोध्या राम विराज गए
बाबा मज़ाक की १०० बात ऐ
पर इस कालजे में तू ऐ था, तू ऐ से, और तू ऐ रवेगा
बाकियाँ ने राम-राम
बचावे भोलेनाथ से मेरा
ओ, सारे सोचा सा के छानिवाला गावे
गवावे भोलेनाथ से मेरा
रे, आ दुनिया तो मार के ने राजी
बचावे भोलेनाथ से मेरा
बचावे भोलेनाथ से मेरा
बुलावे भोले, हम्म...