00:00
03:54
दिल ये मेरा जब से मिला है आप से
जाते नहीं तुम एक पल भी ख़्वाब से
याद बन के कभी, साँस बन के कभी
मिल रहे हो मुझे तुम हर जगह
हर खुशी मिली हमको तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके
जी उठे सनम, तुम पे जाँ निसार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके
♪
चाँद हाथों से है कब किसी ने छुआ
हो, चाँद हाथों से है कब किसी ने छुआ
सिर्फ़ आँखों को ये रुतबा हासिल हुआ
फ़ासलों से कहाँ कम हुआ प्यार है
कब ये मोहताज है मुलाक़ात का
दे दिया सुकूँ तुमने बेक़रार करके
बेक़रार करके, बेक़रार करके
हर खुशी मिली हमको तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके
♪
बन के मेरे हमसफ़र तुम ही रहो अब उम्र-भर
मौसम हमें जो भी मिले, लाए खुशी की ही ख़बर
पूरी हुई हर एक दुआ, अब एक भी अधूरी नहीं
आगे तुम्हारे अब हमें
कुछ भी ज़रूरी है नहीं, कुछ भी ज़रूरी है नहीं
मैं रहूँ सदा यूँ ही तेरा यार बन के
तेरा यार बन के, तेरा यार बन के
हर खुशी मिली हमको तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके