background cover of music playing
Tum Hamare Ho Prabhu Ji - Jaya Kishori

Tum Hamare Ho Prabhu Ji

Jaya Kishori

00:00

08:12

Similar recommendations

Lyric

तुम हमारे थे, प्रभु जी, तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे, ओ, मेरे प्रियतम

तुम हमारे थे, प्रभु जी, तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे, ओ, मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे, प्रभु जी, हम तुम्हारे हैं

हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ, मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे, प्रभु जी, हम तुम्हारे हैं

हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ, मेरे प्रियतम

तुम्हें छोड़ सुनी, नंद दुलारे, कोई ना मीत हमारो

तुम्हें छोड़, ओ, नंद दुलारे, कोई ना मीत हमारो

किसके द्वारे जाय पुकारूँ? और ना कोई सहारो

किसके द्वारे जाय पुकारूँ? और ना कोई सहारो

अब तो आ के बाँह पकड़ लो, ओ, मेरे प्रियतम

तुम हमारे थे, प्रभु जी, तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे, ओ, मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे, प्रभु जी, हम तुम्हारे हैं

हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ, मेरे प्रियतम

तेरे कारण सब जग छोड़ा, तुम संग नाता जोड़ा

तेरे कारण सब जग छोड़ा, तुम संग नाता जोड़ा

एक बार, प्रभु, बस ये कह दो, "तू मेरा, मैं तेरा"

एक बार, प्रभु, बस ये कह दो, "तू मेरा, मैं तेरा"

साँची प्रीति की रीति निभा दो, ओ, मेरे प्रियतम

तुम हमारे थे, प्रभु जी, तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे, ओ, मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे, प्रभु जी, हम तुम्हारे हैं

हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ, मेरे प्रियतम

दास की यह विनती सुन लीजो, ओ, ब्रजराज दुलारे

दास की यह विनती सुन लीजो, ओ, ब्रजराज दुलारे

आख़िरी आस यही जीवन की, पूरण करना, प्यारे

आख़िरी आस यही जीवन की, पूरण करना, प्यारे

एक बार हृदय से लगा लो, ओ, मेरे प्रियतम

तुम हमारे थे, प्रभु जी, तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे, ओ, मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे, प्रभु जी, हम तुम्हारे हैं

हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ, मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे, प्रभु जी, हम तुम्हारे हैं

हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ, मेरे प्रियतम

तुम हमारे ही रहोगे, ओ, मेरे प्रियतम

- It's already the end -