00:00
05:57
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय
शंभु नाथ थामों हाथ संग मेरे चलो (संग मेरे चलो)
दिल की आस चरणों पास तेरे ही रखी सुनो (तेरे ही रखी सुनो)
आंखे बंद करके शंभू कर रहे हो साधना
सामने खड़ा यह भक्त कर रहा आराधना
ओम शिवोम शिवाय (शंभो)
जय जटाधराय (शंभो)
ओम शिवोम शिवाय (शंभो)
हर हरा, हर हरा, हर हरा महादेवाय (शंभो)
ध्यान तेरा मंत्र हो या जानु कुछ भी मैं ना
अक्षर इतने पढ़ने जानु नमः शिवाय जपना
ध्यान तेरा मंत्र हो या जानु कुछ भी मैं ना
अक्षर इतने पढ़ने जानु नमः शिवाय जपना
ध्यान तेरा मंत्र हो या जानु कुछ भी मैं ना
अक्षर इतने पढ़ने जानु नमः शिवाय जपना
ध्यानमग्न बैठे शंभू सोच कुछ भला रहे (सोच कुछ भला रहे)
देखता रहूं तुम्हें ना भर रहा ये मन कहे (भर रहा ये मन कहे)
ओम शिवोम शिवाय (शंभो)
जय जटाधराय (शंभो)
ओम शिवोम शिवाय (शंभो)
हर हरा, हर हरा, हर हरा महादेवाय (शंभो)
दिल के कोने छोटी कुटिया मैंने तुमको बसाया
भक्ति मेरी शक्ति तेरी, मैं तुज ही में ही समाया
दिल के कोने छोटी कुटिया मैंने तुम्हे बसाया
भक्ति मेरी शक्ति तेरी, तुजमे में समाया
दिल के कोने छोटी कुटिया मैंने तुम्हे बसाया
भक्ति मेरी शक्ति तेरी, तुजमे मैं समाया
रास्तों पे मेरे देखो दीप जगमगा रहे (दीप जगमगा रहे)
आज लगता भक्त से आराध्य मिलना चाह रहे
ओम शिवोम शिवाय (शंभो)
जय जटा धराय (शंभो)
ओम शिवोम शिवाय (शंभो)
हर हरा, हर हरा, हर हरा महादेवाय (शंभो)
ओम शिवोम शिवाय (शंभो)
जय जटा धराय (शंभो)
ओम शिवोम शिवाय (शंभो)
हर हरा, हर हरा, हर हरा महादेवाय (शंभो)