00:00
04:52
शमा बन कर जल रहे हैं हमारी धड़कनों में
तुम्हारी मोहब्बत के परवाने
तुम जब हमें उन नज़रों से देखते हो
दिल की कलम से हम लिखने लग जाते हैं
आशिक़ी के कई अफ़साने
♪
धड़कनों की जान हो तुम
दिल में हैं तुम्हारी चाहतें
सोच भी नहीं सकते हो तुम
उतना प्यार तुमसे है हमें
जन्नतों वाला सुकूँ
आशिक़ी में देंगे हम तुम्हें
उतना प्यार तुमसे है हमें
धड़कनों की जान हो तुम
दिल में हैं तुम्हारी चाहतें
सोच भी नहीं सकते हो तुम
उतना प्यार तुमसे है हमें
♪
देखा है जब से तुम्हें, दिल पागल उड़ने लगा
पा के तुम्हें मन में डर हर लम्हा बढ़ने लगा
इश्क़ ये नहीं आसाँ, ये समझ में आया है
बड़ी पेचीदा हैं दिल की गलियाँ
लेकिन इश्क़ में ही है ज़िंदगी का फ़लसफ़ा
कहते चाँद-तारे, फूल-कलियाँ
रुसवा नहीं करते उन्हें
मोहब्बत भरी हो जिनमें
जन्नतों वाला सुकूँ
आशिक़ी में देंगे हम तुम्हें
उतना प्यार तुमसे है हमें
धड़कनों की जान हो तुम
दिल में हैं तुम्हारी चाहतें
♪
तुम जो मिले, दिल ने किया फिर से यक़ीं जाने क्यूँ
क्यूँ हो गया इक पल में प्यार हमें जाने क्यूँ
ज़माने-भर की ख़ुशियाँ तुम पे ही लुटानी हैं
यही है इरादा दिल का, यारा
तुम्हारे लिए कितनी सौग़ातें जुटानी हैं
करके देखो बस तुम एक इशारा
पल-दो-पल का है सफ़र
ज़िंदगी तुम जी लो इनमें
सोच भी नहीं सकते हो तुम
उतना प्यार तुमसे है हमें
जन्नतों वाला सुकूँ
आशिक़ी में देंगे हम तुम्हें
उतना प्यार तुमसे है हमें
धड़कनों की जान हो तुम
दिल में हैं तुम्हारी चाहतें