00:00
03:48
Girl, your love is all I ever need
Oh, girl, your smile makes me weak at my knees
My heart goes, hmm (oh), oh-oh
Oh (oh), oh-oh, oh-oh-oh
तुमने हमको ये क्या कर दिया
तुम जहाँ चल दिए, दिल वहाँ चल दिया
तुमने हमको ये क्या कर दिया
तुम जहाँ चल दिए, दिल वहाँ चल दिया
तेरी राहों को तकते चाँद-तारे सब निकल आएँ
मिटा दो दूरियाँ, ये रात यूँ ही ना गुज़र जाए
♪
ओ, तुम मेरे गले लग जाओ, मैं सारे दर्द भुला दूँगा (भुला दूँगा)
भुला दूँगा मैं ख़ुद को
तुम मेरे मरहम बन जाओ, ये सारे ज़ख़्म भुला दूँगा
भुला दूँगा मैं ख़ुद को
♪
Girl, your love is all I ever need
Oh, girl, your smile makes me weak at my knees
My heart goes, hmm (oh), oh-oh
Oh (oh), oh-oh, oh-oh-oh
♪
सच तू बने, झूठा मैं बनूँ, रब से जो माँगे, दुआ मैं बनूँ
ख़ुद को भुला के तेरा मैं बनूँ, चाहत है मेरी
छू ले जो तुझे, वो हवा मैं बनूँ, तेरी ख़ुशियों की वजह मैं बनूँ
तेरे हर दिन की सुबह मैं बनूँ, क़िस्मत हो मेरी
ये आँखें नींद से जब भी खुले, तुम ही नज़र आओ
सिरहाने रख के सोया ख़्वाब जो मैं, सच भी कर जाओ
तुम मेरे गले लग जाओ, मैं सारे दर्द भुला दूँगा
भुला दूँगा मैं ख़ुद को
तुम मेरे मरहम बन जाओ, ये सारे ज़ख़्म भुला दूँगा
भुला दूँगा मैं ख़ुद को
Girl, your love is all I ever need
Oh, girl, your smile makes me weak at my knees
My heart goes, hmm (oh), oh-oh
Hmm (oh), oh-oh, oh-oh-oh