background cover of music playing
Kalesh (From "Kalesh") - Millind Gaba

Kalesh (From "Kalesh")

Millind Gaba

00:00

02:53

Similar recommendations

Lyric

ओ तुझे मैंने दिल में बसाया

ना अब Replace करूँगा

छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा

छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा

दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा

मैं गंदे वाला केस करूँगा

दिल्ली वाली कोर्ट में ले जाऊँगा

मैं गंदे वाला केस करूँगा

दूर था मैं प्यार से

छोरियों के वार से

रे दूर था मैं प्यार से

छोरियों के वार से

क़तल हुआ मैं तेरी अखियों की धार से

भई अखियों की धार से

मेरे साथ में रहेगी तो

हर Situation को Face करूँगा रे.

ओये सुनी के?

छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा

छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा

दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा

मैं गंदे वाला केस करूँगा

दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा

मैं गंदे वाला केस करूँगा

(मीका सिंह रे)

मान जा री छोरी ना कर बदमासी

अपनी है मार्केट में इज्जत अच्छी-खासी

Superstar छोरा मेरा जैसे रणवीर से

तू भी छोरी बढ़िया लागे जैसे दीपिका सी

तेरे सिवा इसकी ज़ुबान पे कोई नाम ना

सोचे तेरे बारे में यो काम पे कोई ध्यान ना

घर वाले सारे परेसान

इसकी आशिकी से सात फेरे लेले

पर ले तू इसकी जान ना

चिट्टा गोरा राखे टौर आ

State number 1baby, जिसका मैं छोरा

जो भी मांगे चीज मैं हथेली पे धर दूंगा

घूमने को गाडी तन्ने रहने को घर दूंगा

देसी लोगों की डिमांड है जमाने में

नाम चले पीसे की तरह हरियाणा में

जिसके तू सुनती है गाने अंग्रेजी

उसे रैप करवा दूँ देसी आने वाले गाने में

Loyal रहूँगा मैं love you कहूँगा

Loyal रहूँगा मैं love you कहूँगा

किसी के भी प्यार में ना मैं बहूँगा

सच्ची ना मैं बहूँगा...

कभी किसी भी type की

कोई भी डिमांड ना पेस करूँगा

ओ... हो.

छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा

छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा

दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा

मैं गंदे वाला केस करूँगा

दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा

मैं गंदे वाला केस करूँगा रे

- It's already the end -