00:00
02:53
ओ तुझे मैंने दिल में बसाया
ना अब Replace करूँगा
छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा
छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा
दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा
मैं गंदे वाला केस करूँगा
दिल्ली वाली कोर्ट में ले जाऊँगा
मैं गंदे वाला केस करूँगा
दूर था मैं प्यार से
छोरियों के वार से
रे दूर था मैं प्यार से
छोरियों के वार से
क़तल हुआ मैं तेरी अखियों की धार से
भई अखियों की धार से
मेरे साथ में रहेगी तो
हर Situation को Face करूँगा रे.
ओये सुनी के?
छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा
छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा
दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा
मैं गंदे वाला केस करूँगा
दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा
मैं गंदे वाला केस करूँगा
(मीका सिंह रे)
मान जा री छोरी ना कर बदमासी
अपनी है मार्केट में इज्जत अच्छी-खासी
Superstar छोरा मेरा जैसे रणवीर से
तू भी छोरी बढ़िया लागे जैसे दीपिका सी
तेरे सिवा इसकी ज़ुबान पे कोई नाम ना
सोचे तेरे बारे में यो काम पे कोई ध्यान ना
घर वाले सारे परेसान
इसकी आशिकी से सात फेरे लेले
पर ले तू इसकी जान ना
चिट्टा गोरा राखे टौर आ
State number 1baby, जिसका मैं छोरा
जो भी मांगे चीज मैं हथेली पे धर दूंगा
घूमने को गाडी तन्ने रहने को घर दूंगा
देसी लोगों की डिमांड है जमाने में
नाम चले पीसे की तरह हरियाणा में
जिसके तू सुनती है गाने अंग्रेजी
उसे रैप करवा दूँ देसी आने वाले गाने में
Loyal रहूँगा मैं love you कहूँगा
Loyal रहूँगा मैं love you कहूँगा
किसी के भी प्यार में ना मैं बहूँगा
सच्ची ना मैं बहूँगा...
कभी किसी भी type की
कोई भी डिमांड ना पेस करूँगा
ओ... हो.
छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा
छोड़ेगी अगर तेरे घर पे मैं आ के कलेश करूँगा
दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा
मैं गंदे वाला केस करूँगा
दिल्ली वाली court में ले जाऊँगा
मैं गंदे वाला केस करूँगा रे