background cover of music playing
Kyun Dil Mera - From "Paharganj" - Mohit Chauhan

Kyun Dil Mera - From "Paharganj"

Mohit Chauhan

00:00

04:41

Similar recommendations

Lyric

ख्वाहिशों की होने लगी कैसी मुझपे ये बरसातें?

क्यूँ ना समझे, ना माने?

ज़िद पे अड़ा कैसी जाने!

दिल की सिफारिशों में तेरा ही तो ज़िक्र है

तुझी पे तो आके है थमा

क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?

के जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा

क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?

ये जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा

बेतुकी करे क्यूँ फरमाइशें?

ये दिल की मर्जी है या तेरी

खुदा तू ही जाने

क्यूँ मेरी तू बदले आदतें?

है कुछ भी ना अब रहा मेरा

हूँ मैं तेरे वास्ते

दबी मेरी चाहतों में तेरा ही तो इत्र है

तुझी को तो मांगे है सदा

क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?

के जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा

क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?

ये जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा

दिल की है ये कैसी अर्ज़ियां?

की संग हो तेरे जहाँ तू जाए

बिन कहे कैसे समझाए

ये दिल की मेरी जो बात है

के दिल ना जाने

मेरी हर इबादतों में तेरी ही तो फिक्र है

तुझी से मुकम्मल हो रहा

क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?

के जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा

क्यूँ दिल मेरा हुआ है तेरा?

ये जाना नहीं कबसे मैं तेरा होने लगा

- It's already the end -