00:00
03:31
इस क़दर तू मुझे प्यार कर
जिसे कभी ना मैं सकूँ फिर भुला
ज़िंदगी लाई हमें यहाँ
कोई इरादा तो रहा होगा भला
कि दरख़्वास्त है ये, जो आई रात है ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
जो अब लम्हात हैं ये, बड़े ही ख़ास हैं ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
♪
कि दरख़्वास्त है ये, जो आई रात है ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
जो अब लम्हात हैं ये, बड़े ही ख़ास हैं ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
♪
राहों में मेरे साथ चल तू
थामे मेरा हाथ चल तू
वक्त जितना भी हो हासिल
सारा मेरे नाम कर तू
वक्त जितना भी हो हासिल
सारा मेरे नाम कर तू
कि अरमान हैं ये, गुज़ारिश जान है ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे (mmm)
जो अब लम्हात हैं ये (जो अब लम्हात हैं ये)
बड़े ही ख़ास हैं ये (बड़े ही ख़ास हैं ये)
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे