background cover of music playing
Faasle - Shrey Singhal

Faasle

Shrey Singhal

00:00

04:30

Similar recommendations

Lyric

दरमियाँ फ़ासले

क्यूँ हुए ये बता?

आज भी शाम वो

ख़ाब वो याद आएँ मुझे

तेरे बिन कहीं चैन आता नहीं

तेरे बिन कहीं दिल ये गाता नहीं

याद भी तेरी याद है बन गई

धड़कनें भी अब मेरी थम गईं

ऐ ख़ुदा, जन्नत जहाँ को बना दे

ऐ ख़ुदा, बाँहों में अपनी पनाह दे

पलकों में अपनी बिठा कर

साँसों में अपनी बसा कर

चाहा था तुझ को, ओ, जानाँ

ख़ुद से ख़ुद ही को भुला कर

तेरे बिन कहीं चैन आता नहीं

तेरे बिन कहीं दिल ये गाता नहीं

याद भी तेरी याद है बन गई

धड़कनें भी अब मेरी थम गईं

बिखरी सी तनहाइयों में

यादों की गहराइयों में

डूबा हुआ इस क़दर मैं

लमहों की परछाइयों में

याद भी तेरी याद है बन गई

धड़कनें भी अब मेरी थम गईं

(थम गईं, थम गईं, थम गईं, थम गईं)

- It's already the end -