background cover of music playing
Yeh Mumkin To Nahi (From "Bud Gumaan") - Sahir Ali Bagga

Yeh Mumkin To Nahi (From "Bud Gumaan")

Sahir Ali Bagga

00:00

04:26

Similar recommendations

Lyric

ये मुमकिन तो नही जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो क्या करें?

ये मुमकिन तो नही जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो क्या करें?

जो देखें ख़्वाब आँखों ने हक़ीक़त वो ना बन पाए

जो क़िस्मत साथ ना दें तो क्या करें?

ये दिल जो रो रहा है तो कहीं से सब्र मिल जाए

हुए जो बद-गुमा हम तो क्या करें?

ये मुमकिन तो नही जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो क्या करें?

जो दिल के पास रहते है वो दिल क्यूँ तोड़ जाते है?

वफ़ा के बदले क्यूँ वो बेवफ़ाई छोड़ जाते है?

कभी जो हमसफ़र थे, अब वही अंजान लगते हैं

मोहब्बतों के वो रिश्ते भी तो बेजान लगते हैं

खुशी के दर पे दस्तक दे रहे है हम मुसलसल हे

कहीं ना चैन पाए तो क्या करें?

किसी से हम नवाई का सिला ना हम को मिल पाए

हुए जो बद-गुमा हम तो क्या करें?

ये मुमकिन तो नही जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो क्या करें?

किसी का साथ पाना भी कभी आसाँ नही होता

किसी के दूर जाने से ये दिल वीराँ नही होता

वजह कुछ और भी मिल जाती है दुनिया में जीने की

किसी के आस पे जीना भी तो आसाँ नही होता

नसीबों में ही ना लिखा हो तो वो कैसे मिल जाए?

खुदा भी रूठ जाए तो क्या करें?

ये दिल जो रो रहा है तो कहीं से सब्र मिल जाए

हुए जो बद-गुमा हम तो क्या करें?

ये मुमकिन तो नही जो दिल ने चाहा था वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो क्या करें?

- It's already the end -