background cover of music playing
O Jaane Jaan Main Haseen - Kumar Sanu

O Jaane Jaan Main Haseen

Kumar Sanu

00:00

05:50

Similar recommendations

Lyric

ओ, जान-ए-जाँ, तू हसीं, मैं जवाँ

ओ, जान-ए-जाँ, तू हसीं, मैं जवाँ

मेरी आँखों से ओझल हो तू

कभी आए ना ऐसा समाँ

ओ, साजना, तू है मेरा जहाँ

ओ, साजना, तू है मेरा जहाँ

मेरी आँखों से ओझल हो तू

कभी आए ना ऐसा समाँ

ओ, जान-ए-जाँ, तू हसीं, मैं जवाँ

ओ, साजना, तू है मेरा जहाँ

सुनके तेरे चूड़े की ख़नक

दिल कैसे सँभालूँ, तू ही बता?

माथे पे मेरे तुम बिंदिया बनके

यूँ ही चमकते रहना सदा

इक रथ के हम दो पहिए हैं

चलता ही रहे कारवाँ

ओ, साजना, तू है मेरा जहाँ

ओ, जान-ए-जाँ, तू हसीं, मैं जवाँ

छोटा सा होगा संसार अपना

मिलके सहेंगे सुख-दुख सभी

रस्में निभाएँगे, कस्में निभाएंँगे

ये प्यार कम ना होगा कभी

अरमानों का हर फूल खिले

ये बहारें रहें मेहरबाँ

ओ, जान-ए-जाँ, तू हसीं, मैं जवाँ

ओ, साजना, तू है मेरा जहाँ

मेरी आँखों से ओझल हो तू

कभी आए ना ऐसा समाँ

ओ, जान-ए-जाँ, तू हसीं, मैं जवाँ

ओ, साजना, तू है मेरा जहाँ

- It's already the end -