00:00
05:08
इस समय 'हम मिलेंगे' गाने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
चुप-चुप सी बातें
टुप-टुप सी आँखें देखें तेरा रस्ता
जब साथ था निभाना
बेवजह जानाँ, दूर तूने हमको कर दिया
चाँद तोड़ के तो तेरे लिए हम ना ला सके
पर हथेली पर तेरा नाम हैं हम लिखा चुके
फ़िर कैसे हैं फ़ासले?
♪
हम मिलेंगे तो प्यार फ़िर से हो जाएगा
दूर रह के बता ना कौन किसको समझाएगा
(हो) दिन अच्छे होंगे, सपने सच्चे होंगे
बात आगे बढ़ी तो दो बच्चे होंगे
फ़िर मेरी जानाँ, गाऊँगा ये गाना
देखकर जलेगा तुझको-मुझको ये ज़माना
कि sing...
♪
धक-धक वादे, धक-धक इरादे
दवा है या कोई है सज़ा?
तुझको रोज़ ही पुकारा, तूने है नकारा
इरादे मेरे फ़िर भी हैं रवाँ
तारों की छाँव में तो तुझको हम भी ना बिठा सके
पर तुझ पे गाने लिख के हम सबको हैं सुना चुके
फ़िर मिटा दो ना फ़ासले
♪
हम मिलेंगे तो प्यार फ़िर से हो जाएगा
दूर रह के बता ना कौन किसको समझाएगा
(हो) दिन अच्छे होंगे, सपने सच्चे होंगे
बात आगे बढ़ी तो दो बच्चे होंगे
फ़िर मेरी जानाँ, गाऊँगा ये गाना
देखकर जलेगा तुझको-मुझको ये ज़माना
कि sing...
♪
मिलना था उस मैदाँ में, कहाँ हो तुम?
आ पहुँचे हम यहाँ पे, कहाँ हो तुम?
कहाँ हो तुम? ओ-ओ
हाँ, मिलेंगे तो प्यार फ़िर से हो जाएगा
दूर रह के बताना कौन किसको समझाएगा
दिन अच्छे होंगे, सपने सच्चे होंगे
बात आगे बढ़ी तो-दो बच्चे होंगे
फ़िर मेरी जानाँ, गाऊँगा ये गाना
देखकर जलेगा तुझको-मुझको ये ज़माना
कि sing...