00:00
04:55
ना सजदे में दिल, ना इबादत में दिल है
बस आजकल तो बग़ावत में दिल है
♪
Hmm, ना सजदे में दिल, ना इबादत में दिल है
बस आजकल तो बग़ावत में दिल है
तेरी वजह से, तेरी वजह से
मुँह फेर बैठे हैं अपने ख़ुदा से
मेरे नैना क़ाफ़िर हो गए, हो गए
तेरी गलियों के मुसाफ़िर हो गए
मेरे नैना क़ाफ़िर हो गए, हो गए
तेरी गलियों के मुसाफ़िर हो गए
♪
मुझ में सबकुछ तेरा, ना है अब कुछ मेरा
होके जुदा सारे जहाँ से
इक तेरी ओर चली मेरी साँसें
तेरी वजह से, तेरी वजह से
मुँह फेर बैठे हैं अपने ख़ुदा से
मेरे नैना क़ाफ़िर हो गए, हो गए
तेरी गलियों के मुसाफ़िर हो गए
♪
मैं जो मूँदूँ पलकें, सपने तेरे धड़कें
तू ही बता, अब तुझे पा के
जाएँ कहाँ हम तेरे पास आ के?
तेरी वजह से, तेरी वजह से
मुँह फेर बैठे हैं अपने ख़ुदा से
मेरे नैना क़ाफ़िर हो गए, हो गए
तेरी गलियों के मुसाफ़िर हो गए
मेरे नैना क़ाफ़िर हो गए, हो गए
तेरी गलियों के मुसाफ़िर हो गए