background cover of music playing
Tu Banja Gali Benaras Ki - Shafqat Amanat Ali

Tu Banja Gali Benaras Ki

Shafqat Amanat Ali

00:00

04:10

Similar recommendations

Lyric

तू बनजा गली बनारस की

मैं शाम तलक भटकूं तुझमें

तू बनजा गली बनारस की

मैं शाम तलक भटकूं तुझमें

ह्म्म, तू बनजा गली बनारस की

मैं शाम तलक भटकूं तुझमें

तेरी बातें चटपट चाट सी हैं

तेरी आँखें गंगा घाट सी हैं

मैं घाट किनारे सो जाऊं

फिर सुबह-सुबह जागूं तुझमें

तू बनजा गली बनारस की

मैं शाम तलक भटकूं तुझमें

तू बनजा गली बनारस की

मैं शाम तलक भटकूं तुझमें

तुझे शहर घुमाऊं देर तलक

यूँही दाएं-बाएं मुड़ा करूँ

तुझे स्कूटर पे बिठा के मैं

तेरे साथ हवा में उड़ा करूँ

तुझे शहर घुमाऊं देर तलक

यूँही दाएं-बाएं मुड़ा करूँ

तुझे स्कूटर पे बिठा के मैं

तेरे साथ हवा में उड़ा करूँ

मेरी कमर पे तेरा हाथ आए

तो bulb रगों में जल जाए

मेरी सांस में तेरी सांस चले

मैं दिल की तरह धड़कूं तुझमें

तू बनजा गली बनारस की

मैं शाम तलक भटकूं तुझमें

तू बनजा गली बनारस की

मैं शाम तलक भटकूं तुझमें

हर Sunday में Sangam Talkies में

तुझे फिल्म दिखाऊं night show

फिल्मों की तरह एक दिन यूँ हो

बन जाऊं मैं तेरा हीरो

हर Sunday में Sangam Talkies में

तुझे फिल्म दिखाऊं night show

फिल्मों की तरह एक दिन यूँ हो

बन जाऊं मैं तेरा हीरो

तेरा दिल बहलाऊं dance करूँ

मैं यूँही तुझे romance करूँ

तेरे दिल में रहूँ खुशियों की तरह

तू हंसे तो मैं झलकूं तुझमे

तू बनजा गली बनारस की

मैं शाम तलक भटकूं तुझमें

तू बनजा गली बनारस की

मैं शाम तलक भटकूं तुझमें

- It's already the end -