00:00
07:10
ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाएँ
ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाएँ
हो, चूमे निगाहों से चेहरा तेरा
होंठों से छू ले फिर दामन तेरा
अपनी पनाहों में तुझ को भरे
मेरी आरज़ू को परेशाँ करे
ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाएँ
♪
ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाएँ
हाँ, चूमे निगाहों से चेहरा मेरा
होंठों से छू ले फिर दामन मेरा
अपनी पनाहों में मुझ को भरे
तेरी आरज़ू को परेशाँ करे
ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाएँ
Hmm, ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाएँ
♪
छोड़ो भी अब दिल्लगी, ख़्वाबों की ये ज़िंदगी
देखो मेरी आँखों में चाहत की दीवानगी
महकी उमंगें, जागी तरंगें दिल में मेरे
ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाएँ
ओ, ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाएँ
♪
छू कर तुझ को ही आई है, दिल पे जो लहराई है
चंचल-नटखट ये हवा ख़ुशबू तेरी ही लाई है
रंगों के मेले बाँहों में खेले संग-संग तेरे
हाँ, ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाएँ
हाँ, ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में मेरी गुम हो जाएँ
चूमे निगाहों से चेहरा तेरा
होंठों से छू ले फिर दामन तेरा
अपनी पनाहों में तुझ को भरे
मेरी आरज़ू को परेशाँ करे
ये हवाएँ ज़ुल्फ़ों में तेरी गुम हो जाएँ
हो, ये हवाएँ (ये हवाएँ) ज़ुल्फ़ों में तेरी (ज़ुल्फ़ों में मेरी)
गुम हो जाएँ
♪
बस इतना सा ख़्वाब है
बस इतना सा ख़्वाब है
बस इतना सा ख़्वाब है
बस इतना सा ख़्वाब है