background cover of music playing
MAFIIA - King

MAFIIA

King

00:00

03:08

Song Introduction

वर्तमान में इस गाने के लिए कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

You already know what it is

Haha

King is in the building

अभी तो आये एक ही साल हुआ

मेरे नाम से ही क्यों बवाल हुआ?

मैंने रखी सोच आसमान में

मेरे जैसा पैदा एक ही बार हुआ (ayy-ayy-ayy, brrrhhh)

जहाँ बैठे नकली बन्दे, हम वहाँ नहीं जाते

हम रखें भाईचारा पूरा, धोका नहीं कमाते

हम मिलके हैं खाते, न मुफत में आते

रोज़ बजे मेरा phone, phone में पड़ी है परियों की miss call

But I'm just focused on my money and my big goals

केहती ज़िन्दगी में baby तेरे fun पूरा

Self-made बन्दे, बहुत कम हैं by god

By god

Sixer हाथ में, बारूद हवा में

हुआ बाल न बांका, बड़ा दम है दुआ में

बना मेरा हक़ का जो, सब छीन लूंगा मैं

जो मेरा कोई नहीं, किसी का न हुआ मैं

Fuck

घंटे पे रखूँ मैं luck, Hit मारने की लत

जा फर्मान सुनादे इन बन्दों को, इनकी थूथौ पे पड़ेंगे लठ

खुलेगी ढथ, लगेगी बोतल यह मेरे जो मुँह से तो बन्दों की फट्ट

रखी माशूक जो तेरी यह main है, मेरे phone में पड़ी अलग

मैं लेरा पूरे नज़ारे, रोज ही धुआं उठारे

रोज हम hit भी मारे, रोज ही दुआ कमारे

रोज माशूक़ बुलाती है live पे, कह ती है क्यों नयी आ रहे?

राजा बिना बात के live पे बैठा झक्क न मारे

मैं बेटा shows पे मारु छलाँग हवा में चार फुट की

यह बालक हाइट में चार बिलांद, और बातें चोदे looks की

मैं मारु bars में इनकी गाँड, तो गलती देदे hooks की

ये playboy वो वाले हैं चिरांद भी जिनसे एक नि उठती

Fuck (rraahh)

करना बवाला था, मैं कह न चाह रहा था, beef के बिना मैं धुंआ उठा था

दिल से ही गया था, दिल तक ही जा रहा था, एक ही साल में तीन album ला रहा था (woo, hoo-hoo-hoo-hoo-hoo)

ये बने trend, मैं history बना रहा था, legend बिना भी मैं legend कहला रहा था

I had to put 'em on mute, इनको चुप कराना था (woah)

मैं सब जानता हूँ मैंने लिखा न diss, तभी तुमने नही छापी खबर

मेरी Heartbreak बनी sold-out, किसी ने भी किया नहीं इसका ज़िक्र

यह सब कहते करें hip-hop support, तो कैसे नि पड़ी नज़र?

खैर कोई बात नहीं, राजा पैर धरे जहाँ वहीं पर मचे ग़दर

अभी तो आये एक ही साल हुआ

मेरे नाम से ही क्यों बवाल हुआ?

मैंने रखी सोच आसमान में

मेरे जैसा पैदा एक ही बार हुआ (ayy-ayy-ayy, brrrhhh)

जहाँ बैठे नकली बन्दे, हम वहाँ नहीं जाते

हम रखें भाईचारा पूरा, धोका नहीं कमाते

हम मिलके हैं खाते, न मुफत में आते

रोज़ बजे मेरा phone, phone में पड़ी है परियों की miss call

But I'm just focused on my money and my big goals

केहती ज़िन्दगी में baby तेरे fun पूरा

Self-made बन्दे, बहुत कम हैं by god

By god

By god

By god

- It's already the end -