00:00
03:35
जाने दे, ये भी जाने दे
दर्द को थोड़ा सा मुस्कुराने दे
जाने दे, ये भी जाने दे
दर्द को थोड़ा सा मुस्कुराने दे
जाने दे, ये भी जाने दे
यादों को ना और दिल दुखाने दे
बड़ी देर से नहीं सोए
रोए-रोए नैनों को ज़रा नींद आने दे
जाने दे, ये भी जाने दे
♪
तेरी-मेरी जो कहानी थी ना
काग़ज़ों पे लिख नहीं पाए हम
ओ, तेरी-मेरी जो कहानी थी ना
काग़ज़ों पे लिख नहीं पाए हम
याद नहीं एक-दूसरे को
किस मोड़ पे छोड़ आए हम
वो जो होना था, नहीं हुआ
धुआँ-धुआँ सा है दिल, इसे जल जाने दे
जाने दे, ये भी जाने दे
ख़लिश है, इसे गुज़र जाने दे
जाने दे, ये भी जाने दे
ज़हर है, इसे उतर जाने दे
जाने दे, जाने दे
जाने दे, जाने दे
ये डोरियाँ जो खींचती हैं
ख़ामोशियाँ जो चीकती हैं
दुश्मनी जो है रोशनी से
ये बेदिली जो ज़िंदगी से
अब तो इन्हें जाने दे
जाने दे, जाने दे, जाने दे