background cover of music playing
Chaand - Brave Wrld

Chaand

Brave Wrld

00:00

03:09

Similar recommendations

Lyric

¡Hola! Cómo estás?

इसका मतलब: "How are you?" शायद, हाँ

ठीक हूँ मैं, तू बता कैसी है, कैसा है हाल तेरा?

बातें तो होती नहीं अब हमारी, पर इसका ना कभी मलाल रखा

तेरी यादों को दिल ने सँभाल रखा, सारी photo को मैंने निकाल रखा

और छुपा दीं वो यादें किताबों के बीच में, ताकि ना पूछूँ सवाल ख़ुद से

क्या थी वजह? मुझे भी पता ना, आख़िर सवाल कैसा

जवाब तो पास था तेरे, पर तू हुआ ग़ायब अमावस के चाँद जैसा

तेरी आँखों में मैंने था चाँद देखा, और मैं ना तुझको तारे-चाँद देता

पर दिल के वो सारे अरमान देता, मेरे प्रेम का क्या ही प्रमाण देता

अब बैठा मैं ख़ुद के साथ में, लिखा ये गाना दो जाम के बाद में

बन बैठे शायर हम प्यार में तेरे, ज़माने के शोर से दूर, आज़ाद मैं

बस तेरा ख़याल है साथ में, रातों में निकले ये दर्द ज़बान से

ख़ुशियों के बादल हों सर पे तेरे, इन्हीं दुआ से भर दिया पूरा जहान ये

अब बैठा मैं ख़ुद के साथ में, लिखा ये गाना दो जाम के बाद में

बन बैठे शायर हम प्यार में तेरे, ज़माने के शोर से दूर, आज़ाद मैं

बस तेरा ख़याल है साथ में, रातों में निकले ये दर्द ज़बान से

ख़ुशियों के बादल हों सर पे तेरे, इन्हीं दुआ से भर दिया पूरा जहान ये

At least not for us

I mean, it shouldn't be this hard, you know

We're always fighting and saying things that we don't mean

And then we can't take them back, and I hate this

Uh, मैं भी हूँ ठीक, ना कोई है साथ तो फ़िर ये सवाल कैसा?

हाँ, छोड़ के गई थी हाथ मैं तेरा, पर तूने भी थामा ना साथ वैसा

तेरे वादों को मैंने था याद रखा, मेरे दिल के कोने में था प्यार तेरा

ज़माने की बातों से हुई ख़फ़ा, पर तू जाने, मुझे तू सँभाल लेता

आई मैं वापस थी, पर मेरे दिल में था डर तू ना पास होगा

तो फ़िर जीने का क्या वो एहसास होगा? हम बिछड़े तो दर्द का ही साथ होगा

मेरी आँखों में तूने था चाँद देखा, पर ये चाँद समेटे है दाग़ गहरा

तू नाराज़ है मुझसे, हम मान बैठे, तभी लिखा ना तुझको जवाब फ़िर से

अब बैठी मैं ख़ुद के साथ में, सुनूँ बस गाने समेट के ख़्वाब ये

पढ़ूँ किताबें और शायरी याद में, ख़ुद के ही शोर में क़ैद आवाज़ ये

बस तेरा ख़याल है साथ में, रातों में निकलें क्यूँ आँसू इन आँख से?

ख़ुशियों के बादल हों सर पे तेरे, इन्हीं दुआ से भर दिया पूरा जहान ये

अब बैठी मैं ख़ुद के साथ में, सुनूँ बस गाने समेट के ख़्वाब ये

पढ़ूँ किताबें और शायरी याद में, ख़ुद के ही शोर में क़ैद आवाज़ ये

बस तेरा ख़याल है साथ में, रातों में निकलें क्यूँ आँसू इन आँख से?

ख़ुशियों के बादल हों सर पे तेरे, इन्हीं दुआ से भर दिया पूरा जहान ये

You know I love you, but love just...

अब बैठा मैं ख़ुद के साथ में, लिखा ये गाना दो जाम के बाद में

बन बैठे शायर हम प्यार में तेरे, ज़माने के शोर से दूर, आज़ाद मैं

बस तेरा ख़याल है साथ में, रातों में निकले ये दर्द ज़बान से

ख़ुशियों के बादल हों सर पे तेरे, इन्हीं दुआ से भर दिया पूरा जहान ये

अब बैठा मैं ख़ुद के साथ में, लिखा ये गाना दो जाम के बाद में

बन बैठे शायर हम प्यार में तेरे, ज़माने के शोर से दूर, आज़ाद मैं

बस तेरा ख़याल है साथ में, रातों में निकले ये दर्द ज़बान से

ख़ुशियों के बादल हों सर पे तेरे, इन्हीं दुआ से भर दिया...

- It's already the end -