background cover of music playing
Paani - Rohan Kamath

Paani

Rohan Kamath

00:00

03:13

Similar recommendations

Lyric

मन में बसे अँधेरों से बादल छा रहे

फिसलते हुए किनारों पे तुझको बुला रहे

बरसाती है समाँ

अँधेरा है यहाँ

बूँदें गिरी नहीं

तू किनारों पे थमा

तू ख़ुद की कर फ़िकर

धुँधली ना हो तेरी नज़र

पानी अपना रास्ता बनाएगा

तू ख़ुद की कर फ़िकर

धुँधली ना हो तेरी नज़र

पानी अपना रास्ता बनाएगा

भीगी चली हवाओं से इरादे थम गए

मन में फँसी आवाज़ों से बादल चिल्ला रहे

दिन आधे से यहाँ

दिन ढलता जा रहा

बिन सोचे ही कहीं

तू सोते ख़्वाबों में बसा

तू ख़ुद की कर फ़िकर

धुँधली ना हो तेरी नज़र

पानी अपना रास्ता बनाएगा

तू ख़ुद की कर फ़िकर

धुँधली ना हो तेरी नज़र

पानी अपना रास्ता बनाएगा

बरसाती है समाँ

अँधेरा है यहाँ

बूँदें गिरी नहीं

तू किनारों पे थमा

थमा, थमा, थमा

तू हो ना बेसबर

रख दिल को थामकर

पानी नदियों में भी भर जाएगा

तू ख़ुद की कर फ़िकर

धुँधली ना हो तेरी नज़र

पानी अपना रास्ता बनाएगा

पानी अपना रास्ता बनाएगा

पानी नदियों में भी भर जाएगा

- It's already the end -