background cover of music playing
Teri Meri Kahani - Bhuvan Bam

Teri Meri Kahani

Bhuvan Bam

00:00

03:40

Similar recommendations

Lyric

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक कहानी है

बातें कुछ अनकही, कुछ बतानी हैं

शाम-सवेरे तुझे ढूँढा मैंने जाने किस-किस गली

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी बातें पुरानी हैं

आसमाँ के रंग देख ही रहा हूँ मैं

कभी नीला है, कभी लाल है, कभी पीला है

कभी नारंगी, कभी सतरंगी, कभी बैंगनी

बातों-बातों में कर बैठे मुलाकातें

तू ही तो है, जिसे ढूँढती हैं मेरी आँखें

देखो, कभी दाएँ, कभी बाएँ

कभी पीछे, कभी मेरे आगे

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक कहानी है

बातें कुछ अनकही, कुछ बतानी हैं

शाम-सवेरे तुझे ढूँढा मैंने जाने किस-किस गली

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी बातें पुरानी हैं

क्या मेरा, क्या तेरा है यहाँ?

जो भी है बस उसको बाँट ले

जितने भी पल तेरे मेरे संग

खुशी-खुशी, हँसते-हँसते तू काट ले

आने नहीं दूँगा पलकों पे आँसू तेरे मैं कभी

मुझको सताये, 'गर मुझको रुलाये, कुछ बोलूँगा नहीं

आने नहीं दूँगा पलकों पे आँसू तेरे मैं कभी

मुझको सताये, 'गर मुझको रुलाये, कुछ बोलूँगा नहीं

बातों-बातों में कर बैठे मुलाकातें

तू ही तो है, जिसे ढूँढती हैं मेरी आँखें

देखो, कभी दाएँ, कभी बाएँ

कभी पीछे, कभी मेरे आगे

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक कहानी है

बातें कुछ अनकही, कुछ बतानी हैं

शाम-सवेरे तुझे ढूँढा मैंने जाने किस-किस गली

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी बातें पुरानी हैं

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक कहानी है

बातें कुछ अनकही, कुछ बतानी हैं

शाम-सवेरे तुझे ढूँढा मैंने जाने किस-किस गली

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी बातें पुरानी हैं

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक कहानी है

बातें कुछ अनकही, कुछ बतानी हैं

शाम-सवेरे तुझे ढूँढा मैंने जाने किस-किस गली

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी...

- It's already the end -