00:00
02:32
दिन और रातें
बहते ही जाये
ज़िंदगी थम सी गई है
जितने दूर हम
उतने करीब हैं
दिल को कैसे बताये!
फ़ासले भी जरूरी हैं
नज़दीकियाँ बढ़ाने को
दिन और रातें
बहते ही जाये रे (जाये रे)
ज़िंदगी थम सी गई है
जितने दूर हम
उतने करीब हैं
दिल को कैसे बताये!
Scrollin' the day away
I'm sleepless at night 'cause I miss you
I know we'll get through
Yeah
अभी-अभी मिला था तुमसे
अभी-अभी ज़ुदा हुआ क्यूँ, जानू ना!
जानू ना, हो-ओ
अभी-अभी तो सब सही था
अभी-अभी रुका है सब क्यूँ,जानू ना!
पर रुकते ना, ये
दिन और रातें
बहते ही जाये रे
ज़िंदगी थम सी गई है
जितने दूर हम (दूर हम)
उतने करीब हैं (उतने करीब हैं)
तुमको मिल के बतायेंगे